झांसी नगर निगम का कार्यकाल अब लगभग 7 महीने शेष है जिस वजह से निगम की महापौर किरन वर्मा ने साढे चार साल बाद नगर में घूमना शुरू कर दिया अब वह निगम द्वारा करवाए जा रहे निर्माण स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण कर रही है जबकि निगम के ठेकेदारों का आरोप है कि महापौर को निगम के द्वारा करवाए जा रहे कार्यों पर नियमित कमिशन दिया जाता है इसके बावजूद अपने ही लोगों से निगम द्वारा करवाए जा रहे कार्यों पर शिकायत करवाकर ठेकेदार को नोटिस भिजवा देती है और निरीक्षण के नाम पर मोटी रकम की चाह रखती हैं अब ऐसे में पिछले चार वर्षों में नगर निगम द्वारा करवाए गए कार्य की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है
इसी क्रम में आज नगर की महापौर किरन वर्मा सड़क निर्माण कार्य को देखने पहुंची जहां पर ठेकेदार के कर्मचारियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई लेवर द्वारा महापौर के मीडिया प्रभारी से धक्का मुक्की में मोबाइल गिर गया जिस पर महापौर ने मामले को गंभीता से लेते हुए fir कराने की बात कही परंतु लोगो में चर्चा का विषय है की निगम की महापौर चुनाव के नजदीक आते ही क्यों इतना सक्रिय हो गई उनको क्या नगर में फैली गंदगी और नालियों से उफान लेता गंदा पानी और नगर निगम की एक दर्जन से अधिक समस्या दिखाई नहीं देता क्या जिससे आम जनमानस को प्रतिदिन इन सब समस्याओं से जुझना पड़ता है.